
‘लोहे के पुल तक पहुंचा पानी’ — दिल्ली में बाढ़ का खतरा, सिरसा का बड़ा बयान
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई सालों बाद इतना पानी आया है कि लोहे के पुल तक पानी पहुंच गया है। जल मंत्री और मुख्यमंत्री हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। सिरसा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जहां भी जाते हैं, सिर्फ़ लूटने जाते हैं और पंजाब को भी डुबो चुके हैं।