सार

करवा चौथ पर बाजार से लेकर सड़कों तक में जाम लगा था। इस दौरान दिल्ली पुलिस के पास एक शख्स ने फोन कर कहा कि करवा चौथ का चांद निकल आय़ा है और मैं जाम में फंसा हुआ है। प्लीज कुछ हेल्प कीजिए। फोन कॉल पर पुलिस ने एक टीम भेजी और जाम खुलवाया।

नई दिल्ली। करवा चौथ पर दिल्ली में बाजार और सड़कों पर जाम लगा रहा। बाजार में महिलाओं की भीड़ रही तो सड़कों पर देर शाम तक वाहनों की कतार लगी थी। इस दौरान पुलिस के पास एक हैरान करने वाली कॉल आई। कॉल पर शख्स ने कहा कि ' सर करवा चौथ का चांद निकल आया है और मैं ट्रैफिक जाम में फंसा हूं, पत्नी घर पर इंतजार कर रही है। प्लीज मदद कीजिए। बाद में पुलिस ने टीम भेजकर जाम खुलवाया। 

करवा चौथ पर बाजार से सड़क तक जाम
देश की राजधानी दिल्ली में करवा चौथ की धूम देखने को मिली। बाजारों में जहां महिलाएं शॉपिंग और मेहंदी लगवाने और पार्लर में व्यस्त रहीं तो वहीं शाम को दफ्तर से घर लौट रहे लोगों को सड़क पर भीषण जाम का सामना करना पड़ा। करवा चौथ पर जाम में फंसे ऐसे ही एक व्यक्ति का फोन आया जिसने पुलिस से जाम खुलवाने की अपील की।

पढ़ें  परिणीति से कियारा तक, एक्ट्रेसेस ने ऐसे सेलिब्रेट किया पहला करवा चौथ

'सर चांद निकल आया है और मैं जाम में फंसा हूं' 
करवा चौथ पर दिल्ली में सड़कों पर भीषण जाम लगा था। रात में दफ्तर छूटने के बाद करवा चौथ पर टाइम से घर पहुंचने के लिए सभी को जल्दी थी लेकिन हर तरफ गाड़ियों की कतार लगी थी। ऐसे में एक शख्स ने दिल्ली के कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन पर कॉल की और कहा कि ‘सर चांद निकल आया है और मैं जाम में फंसा हुआ हूं। बीवी को व्रत खोलना है। प्लीज कुछ मदद करिए।’ 

पढ़ें. करवा चौथ 2023: राजस्थान के किस शहर में कब होगा चंद्रोदय? समय नोट करें

कॉल सुनकर पहले पुलिस भी हैरान हो गई कि ऐसी शिकायत कौन करता है। बाद में एक आम आदमी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए थाने से पुलिस एक टीम भेजी गई और फिर काफी प्रयास के बाद जाम खुलवाया।