
शिमला-नैनीताल और राजौरी में भयानक लैंडस्लाइड, चकनाचूर हो गईं बड़ी-बड़ी चट्टानें
हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज सुबह भारी बारिश के कारण बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे कई रास्ते पूरी तरह बंद हो गए। पर्यटकों की कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गईं, प्रशासन ने राहत व बचाव के लिए JCB की मदद ली और लगातार रेस्क्यू जारी है। नैनीताल-कुमाऊं क्षेत्र में पहाड़ दरकने के कारण आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जम्मू-राजौरी में भी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते रास्ते बंद हो गए हैं, जहां कई मुसाफिर बीच रास्ते फंसे हैं। बारिश ने प्रशासन की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं।