
'चुनाव आयोग को लगी अनुराग ठाकुर की गोली', पवन खेड़ा ने BJP पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई चुनावों में मिलकर वोट चोरी की है। राहुल गांधी ने सात अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत का परिणाम है, जहां पक्षपात के चलते चुनाव परिणाम प्रभावित हुए। इस आरोप के बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने हमलावर बयान देकर कांग्रेस की आलोचना की और सोनिया-प्रियंका गांधी पर निशाना साधा।इस विवाद में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कई रूपों में सामने आ रहा है, और अनुराग ठाकुर को छः लोकसभा क्षेत्रों के आंकड़े केवल छह दिनों में कैसे मिले, जबकि कांग्रेस को इन्हें हासिल करने में छह महीने लगे। पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग से वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट कांग्रेस को देने की मांग की।