सार

कोरोना महामारी की वजह से लाखों कर्मचारियों पर वित्तीय संकट मंडराने लगा था। नौकरी जाने या सैलरी कट की वजह से लाखों परिवारों को तबाही से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने ईपीएफओ से एडवांस की अनुमति का आदेश दिया था।

नई दिल्ली। ईपीएफ मेंबर्स के लिए राहत भरी खबर है। पैनडेमिक की वजह से आई दिक्कतों को देखते हुए ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कोविड-19 का दूसरा एडवांस लेने की अनुमति दे दी है। 

कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल मिली थी अनुमति

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से लाखों कर्मचारियों पर वित्तीय संकट मंडराने लगा था। नौकरी जाने या सैलरी कट की वजह से लाखों परिवारों को तबाही से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने ईपीएफओ से एडवांस की अनुमति का आदेश दिया था। ईपीएफओ ने इसके बाद अपने सदस्यों को एडवांस निकालने की सुविधा दी थी। 
अब एक बार फिर कोविड की दूसरी लहर से परेशान हुए लोगों को राहत देने के लिए एडवांस निकालने की सुविधा दे दी गई है। 

 

यह भी पढ़ेंः 

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा इस्तीफा, विधायक दल चुनेगा नया नेता

ईडी ने एक्टर डिनो मारिया समेत पांच लोगों की करोड़ों की संपत्ति को किया अटैच, 14500 करोड़ के फ्राड का है केस

संसदः लोकसभा का मानसून सत्र 19 जुलाई से होगा शुरू

इन 12 'बाहुबलियों' की मदद से भारतीय सेना करेगी सीमा पर हर बाधा को दूर

कृषि मंत्री तोमर की अपील- धरना खत्म करें किसान, बातचीत से निकाला जाएगा हल

ड्रोन से हमले की हर स्तर पर साजिश रची जाएगी लेकिन हमारी सेना सबसे निपटने में सक्षम: आर्मी चीफ