- Home
- National News
- WELCOME 2026: तस्वीरों में देखें दिल्ली से मनाली तक देशभर में कैसे मना नए साल का जश्न
WELCOME 2026: तस्वीरों में देखें दिल्ली से मनाली तक देशभर में कैसे मना नए साल का जश्न
New Year Celebration 2026: बुधवार रात 12 बजते ही भारत समेत दुनिया के कई देशों में नए साल का जश्न मना। इस दौरान राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, भोपाल, जयपुर, लखनऊ, पटना, अहमदाबाद, पुणे जैसे शहरों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।

2026 का स्वागत पूरे देश ने रंगारंग पार्टियों और शानदार समारोहों के साथ किया। जैसे ही देश ने नए साल में कदम रखा, देश के तमाम बड़े शहर आतिशबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट और थीम वाली सजावट से जीवंत हो उठे।
नए साल के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट, हौज खास, कनॉट प्लेस सहित कई इलाके 2026 के आगमन का जश्न मना रहे लोगों से गुलजार दिखे।
नए साल के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत और विदेशों में बसे नागरिकों को 2026 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर को नई ऊर्जा, सकारात्मक बदलाव और नई शुरुआत का प्रतीक बताया। महामहिम ने कहा, "ईश्वर करे कि वर्ष 2026 हमारे जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाए और एक मजबूत और अधिक समृद्ध भारत के निर्माण के लिए नई ऊर्जा का संचार करे।"
नए साल के मौके पर बेंगलुरु के महात्मा गांधी रोड और ब्रिगेड रोड के व्यस्त चौराहों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई। लोगों ने नाचते-गाते नए साल का स्वागत किया।
बुधवार 31 दिसंबर की रात अहमदाबाद के सीजी रोड पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठे हुए लोग।
बुधवार को पटियाला में महिलाओं के एक ग्रुप ने नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए कुछ इस अंदाज में मुस्कुराते हुए सेल्फी ली।
इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने बुधवार को पुरी में रेत की कलाकृति बनाकर नए साल का स्वागत किया और दुनिया को हैप्पी न्यू ईयर 2026 की शुभकामनाएं दीं।

