
"Discussion Not Deletion", SIR के खिलाफ INDIA Bloc के सांसदों का संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन
बिहार में जारी मतदाता सूची में शामिल SIR को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे पर INDIA Bloc के सांसद संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहै हैं. प्रदर्शन के दौरान सांसदों के हाथों में बैनर नजर आए, जिन पर "Discussion Not Deletion" और "चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए" जैसे नारे लिखे हुए है. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं और उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर खुली चर्चा की मांग की. वहीं, आरजेडी के सांसद मनोज झा ने भी SIR के मुद्दे पर सरकार को कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इस मुद्दे पर खुली चर्चा की मांग करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.