
Indian Navy को मिली और भी मजबूती! INS Surat की एंट्री से कांप उठेगा दुश्मन
आईएनएस सूरत एक उन्नत स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है जिसका निर्माण भारतीय नौसेना के लिए प्रोजेक्ट 15बी (विशाखापत्तनम श्रेणी) के तहत किया जा रहा है। गुजरात के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर सूरत के नाम पर रखा गया यह जहाज भारत की बढ़ती नौसैनिक ताकत और स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमता का प्रतीक है।