सार
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों का मुठभेड़ चल रहा है। सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों का मुठभेड़ चल रहा है। सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा क्षेत्र में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इनके पास से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल, दोनों आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में मार गए आतंकी की पहचान बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता के हत्यारों के रूप में हुई है।
एक आतंकी ने ली थी पाकिस्तान में ट्रेनिंग
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को 2 आतंकी छुपे होने की सूचना मिली थी। हमने उनको घेरने के बाद सरेंडर करने की अपील की। उन्होंने इस अपील को नहीं माना जिसके बाद मुठभेड़ में दोनों मारे गए। इनमें से एक आतंकी ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी और दूसरा आतंकी वसीम बारी की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों ने ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के जैनापोरा इलाके के काशवा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी यूएस की यात्रा से लौटे, हुआ भव्य स्वागत, नड्डा बोले-मोदी और बिडेन की दोस्ती काफी पुरानी
विश्व शांति सम्मेलन में ममता बनर्जी को इजाजत नहीं मिलने पर बीजेपी सांसद ने अपनी सरकार से किए सवाल
लद्दाख को तोहफा: कारगिल के हैम्बोटिंग ला क्षेत्रों में दूरदर्शन व रेडियो की हाई पॉवर ट्रांसमीटर लांच
ओडिशा और आंध्र में आज 'गुलाब' चक्रवात के गुजरने की आशंका, कई क्षेत्रों के लिए हाई अलर्ट जारी