सार

चांडी के रिश्तेदार ने आरोप लगाया था कि परिजन उनका सही से इलाज नहीं करा रहे हैं।

Oommen Chandy health updates: कांग्रेस के सीनियर लीडर और केरल के दो बार सीएम रह चुके ओमन चांडी की तबीयत रविवार को और अधिक बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उनको एयरलिफ्ट कर बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निमोनिया से संक्रमित होने के बाद चांडी को पास के नेय्यात्तिंकरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उधर, चांडी के रिश्तेदार ने आरोप लगाया था कि परिजन उनका सही से इलाज नहीं करा रहे हैं। ओमन चांडी के छोटे भाई सहित 42 करीबी रिश्तेदारों ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक पत्र भेजकर उनके पूर्ववर्ती के लिए बेहतर इलाज प्रदान करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी। हालांकि, एयरलिफ्ट किए जाने के पहले व्हीलचेयर पर बाहर आए चांडी ने बेहद धीमी आवाज में मीडिया को इलाज नहीं कराने की बात को गलत करार दिया।

बेंगलुरू साथ ही गए हैं परिजन

रविवार को केरल के नेय्यात्तिंकरा के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे चांडी को व्हीलचेयर पर अस्पताल से बाहर लाया गया। दिग्गज कांग्रेसी ने कहा कि उनके इलाज को लेकर चिंता का कोई आधार नहीं है। इलाज संबंधित कोई विवाद उनके घर में नहीं हैं। चांडी के साथ उनकी पत्नी, दो बेटियां और बेटा भी बेंगलुरू गए हैं।

एक दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव ने शिफ्ट करने की दी थी जानकारी

शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि कांग्रेस ने ओमन चांडी को बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया है। उनको एयरलिफ्ट कर बेंगलुरू ले जाया जाएगा।

चांडी के भाई और रिश्तेदार लगा रहे परिजन पर इलाज न कराने का आरोप

दरअसल, दो बार के सीएम रहे ओमन चांडी के इलाज को लेकर केरल में विवाद छिड़ा हुआ है। उनकी बिगड़ती सेहत पर उनके कुछ करीबी रिश्तेदार जिसमें उनके भाई भी शामिल हैं, ने चिंता जताते हुए परिवारीजन पर सही इलाज नहीं कराने का आरोप लगाए थे। उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया था कि अनुभवी कांग्रेस नेता को उनके करीबी परिवार के सदस्यों द्वारा उचित चिकित्सा देखभाल से वंचित किया जा रहा था। ओमन चांडी के छोटे भाई सहित 42 करीबी रिश्तेदारों ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक पत्र भेजकर उनके पूर्ववर्ती के लिए बेहतर इलाज प्रदान करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर चांडी के पक्ष में हो रहे पोस्ट के बाद उनके बेटे ने वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया था कि परिवार और पार्टी की ओर से उनका उचित देखभाल कराया जा रहा है।

2019 से चांडी की सेहत ठीक नहीं...

पूर्व सीएम ओमन चांडी की हालत 2019 से सही नहीं है। कुछ महीना पहले गले की बीमारी बढ़ने के बाद उनको जर्मनी ले जाया गया था। चांडी केरल के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह 1970 से राज्य विधानसभा में पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

राधाकिशोरपुर में रोड शो के बाद रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस और माकपा पर कटाक्ष- केरल में लड़ते हैं 'कुश्ती' और पूर्वोत्तर में ‘दोस्ती’

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, 85वें अधिवेशन के लिए दो समितियों को किया गया गठन