सार

बीजेपी ने महाराजा कॉलेज में मार्कलिस्ट विवाद (Maharaja Mark List Controversy) पर रिपोर्ट करने के लिए एशियानेट न्यूज की चीफ रिपोर्टर अखिला नंदकुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए केरल की पिनाराई विजयन सरकार की आलोचना की है।

कोच्चि। केरल पुलिस ने महाराजा कॉलेज की मार्क लिस्ट मामले (Maharaja Mark List Controversy) में निर्भीक रिपोर्टिंग करने वालीं एशियानेट न्यूज की चीफ रिपोर्टर अखिला नंदकुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के चलते बीजेपी नेता ने केरल की पिनाराई विजयन सरकार की आलोचना की है।

अखिला नंदकुमार के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर राज्य सरकार की व्यापक आलोचना हो रही है। नेताओं ने आरोप लगाया है कि पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार केरल में मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है।

कोच्चि पुलिस ने मामले की जांच के लिए किया है SIT का गठन

केरल पुलिस ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य सचिव पीएम अर्शो की शिकायत के आधार पर बिना जांच किए ही FIR दर्ज किया है। इसमें अखिला नंदकुमार पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। कोच्चि पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का भी गठन किया है।

SIT ने पहले दो आरोपियों महाराजा कॉलेज के प्राचार्य वी एस जॉय और पुरातत्व विभाग के प्रमुख डॉ विनोद कुमार के बयान लिए हैं। उन्होंने कथित तौर पर गवाही दी कि एसएफआई के राज्य सचिव के खिलाफ मार्क लिस्ट विवाद तकनीकी खराबी थी। इसमें कोई साजिश नहीं थी।

केरल भाजपा प्रमुख सुरेंद्रन बोले-केरल में है पुलिस राज

दूसरी ओर कोच्चि पुलिस द्वारा एशियानेट न्यूज की चीफ रिपोर्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए केरल पुलिस की निंदा हो रही है। केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने ट्वीट कर कहा कि एशियानेट न्यूज की चीफ रिपोर्टर अखिला नंदकुमार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई बेहद क्रूर है। अखिला एसएफआई नेता की फर्जी मार्कशीट की खबर को कवर करने गईं थीं। अब वह फर्जी मामले में 5वीं आरोपी हैं।

यह भी पढ़ें- महाराजा मार्क लिस्ट विवाद: निर्भीक रिपोर्टिंग के लिए एशियानेट न्यूज की चीफ रिपोर्टर अखिला नंदकुमार के खिलाफ केरल पुलिस ने किया केस

सुरेंद्रन ने कहा, "केरल पुलिस केरल सीपीएम के बी-टीम के रूप में काम कर रही है। हम इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। पिनाराई विजयन की सरकार में केरल पुलिस राज देख रहा है। यहां तक कि पत्रकारों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। मुक्त भाषण के तथाकथित चैंपियन ने अपना असली रंग दिखा दिया है। मैं अखिला के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की दृढ़ता से निंदा करता हूं।"