
19 सितंबर सुबह की बड़ी खबरें: अमेरिका में भारतीय की पुलिस ने की हत्या, iPhone 17 के लिए दिखा जुनून
19 सितंबर सुबह की बड़ी खबरें: अमेरिका में एक भारतीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। तेलंगाना के इस युवक की पुलिस ने गोली मारकर हत्या की है। उसके शव को भारत लाने के लिए परिजन ने केंद्र सरकार औऱ तेलंगाना सरकार से मदद मांगी है। वहीं दूसरी ओर भारत में तमाम जगहों पर iPhone की दीवानगी देखने को मिली। लोग रात से लाइन लगाकर स्टोर के बाहर खड़े नजर आए। युवाओं ने इसका जबरदस्त क्रेज देखा गया। इस बीच एक ग्राहक, अमन चौहान ने कहा, "मैंने iPhone 17PRO Max खरीदा है, एक 256GB का और दूसरा 1TB का है। मैं रात 12 बजे से लाइन में इंतज़ार कर रहा था और अब मुझे मिल गया है।"