
नेशनल अवॉर्ड 2025: शाहरुख, रानी और मोहनलाल ने जीते दिल, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित!
नई दिल्ली: 71वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी विज्ञान भवन में आयोजित की गई। इस समारोह में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, वहीं रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला।हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए मलयाली अभिनेता मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शॉल पहनाई और गोल्डन लोटस अवॉर्ड प्रदान किया। मोहनलाल को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।