सार

पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/-रूपए हर साल  किसानों को दिया जाता है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे। इसके माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की पैसे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के पैसे ट्रांसफर करने के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे और इसके साथ ही वो राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें- ऐसे ही नहीं आता गोल्ड: खिलाड़ियों का ध्यान रखते हैं पीएम, राज्यवर्धन सिंह ने कहा- धन्यवाद मोदी जी

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि
पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000/-रूपए हर साल  किसानों को दिया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है। ये पैसे को सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। इस कार्यक्रम के दौरान देश के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतते ही पाकिस्तानी यूजर्स ने लिए अपने पीएम के मजे, कहा- मोदी से कुछ तो सीख लो इमरान खान