सार
डॉक्टर पॉल (Dr. Vk Paul) ने कहा कि भारत के पास ऐसे वैक्सीन प्लेटफॉर्म (Covid 19 Vaccine ) होने चाहिए, जो कि वायरस के बदलते म्यूटेंट के साथ तुरंत काम करने वाले हों। उद्योग संगठन सीआईआई (CII) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पॉल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत में कोविड-19 महामारी बढ़ रही है, जहां कम और मध्यम स्तर का संक्रमण जारी है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Covid 19) के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। इस बीच कोविड कार्यबल के प्रमुख वी के पॉल ने कहा कि ओमीक्रोन वैरिएंट से लड़ने में हमारे टीके बेअसर हो सकते हैं। उनकी इस बात ने लोगों को डरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका से निकला ओमीक्रोन पूरी दुनिया के 60 देशों में फैल चुका है। ओमीक्रोन (Omicron Latest Update) को लेकर दहशत बनी हुई है। भारत में भी इसके 61 मामले हो चुके हैं, जिससे दहशत बढ़ती जा रही है।
टीके ऐसे हों जो बदलते म्यूटेंट पर भी कारगर हों
पॉल ने कहा कि भारत के पास ऐसे वैक्सीन प्लेटफॉर्म होने चाहिए, जो कि वायरस के बदलते म्यूटेंट के साथ तुरंत काम करने वाले हों। उद्योग संगठन सीआईआई (CII) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पॉल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत में कोविड-19 महामारी बढ़ रही है, जहां कम और मध्यम स्तर का संक्रमण जारी है। उन्होंने कहा- संभव है कि नई परिस्थितियों में हमारे टीके अप्रभावी हो सकते हैं। ओमीक्रोन के सामने आने के बीच पिछले तीन हफ्ते में हमने देखा कि किस तरह कई तरह के संदेह सामने आए। इनमें से कुछ वास्तविक भी हो सकते हैं। अब भी हमारे समाने अंतिम तस्वीर नहीं है। नीति आयोग के सदस्य ने कहा- इसलिए, हमारे लिए यह आवश्यक है कि हमें त्वरित अनुकूलनीय (quick adaptable) वैक्सीन प्लेटफॉर्म होने को लेकर सुनिश्चित होना चाहिए। हमे ऐसी स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना होगा, जहां हम बदलती परिस्थिति के अनुसार टीके में सुधार कर सकें। ऐसा हर तीन महीने में नहीं किया जा सकता हालांकि, ऐसा हर साल करना संभव हो सकता है।
ब्रिटेन में हो चुकी है एक मौत
विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही ओमीक्रोन के लक्षण हल्के हैं, फिर भी बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं और उन्हें अस्पताल जाना पड़ सकता है। इसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा सकते हैं। विशेषज्ञों ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है कि ओमीक्रोन से ब्रिटेन में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 10 लोग अस्पताल पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें
Omicron Update : महाराष्ट्र में एक दिन में ओमीक्रोन के 8 नए मरीज मिले, इनमें से किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
Omicron: दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस मिला; भारत ने अफगानिस्तान भेजी मेडिकल हेल्प