सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण के दौरान राज्यसभा में विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी की। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग विपक्ष के सांसदों की आलोचना कर रहे हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। पीएम के बोलने के दौरान विपक्षी सांसदों की ओर से खूब नारेबाजी की गई। हंगामे के बीच पीएम ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का नाम लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पीएम के भाषण के दौरान विपक्ष द्वारा की गई नारेबाजी और हंगामे के चलते सोशल मीडिया पर लोग नाराज हैं। लोग विपक्ष को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगा रहे हैं। Advaita Kala ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम पर अटल रहे वाले गुरु हैं। सांसदों को उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने अपने भाषण में संदर्भ से बाहर जाकर एक भी शब्द ऐसा नहीं बोला जो अप्रिय हो।
पीएम के भाषण के दौरान विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे पर नावीद नाम के यूजर ने ट्वीट किया, "पहले कह रहे थे कि मोदी जी जवाब नहीं दे रहे हैं। कल से जवाब मिलने लगा तो अब आज बोलने नहीं दे रहे हैं। इतना कंफ्यूज्ड अपोजिशन कभी नहीं देखा"।
हार्दिक नाम के यूजर ने ट्वीट किया, "राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण को विपक्ष ने लगातार बाधित किया। अगर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है तो वे लोकतंत्र की दुहाई देंगे।"
नंदिता ठाकुर ने ट्वीट किया, "राज्यसभा को सुशिक्षित, बुद्धिमान और अच्छे व्यवहार वाले सांसदों का घर माना जाता था।"
रवि भदौरिया ने ट्वीट किया कि उच्च सदन में निम्न मानसिकता के विपक्षी सांसदों को बैठाना कहां तक सही है। देश के प्रधानमंत्री बोल रहे हैं और वे बच्चों की तरह हल्ला-गुल्ला मचा रहे हैं। सुना था राज्यसभा में विद्वान बैठते हैं और तर्कों से अपनी बात रखते हैं।
एक यूजर ने ट्वीट किया कि विपक्ष ने पीएम को हैक करने की कोशिश की, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। बीजेपी जब इसका इस्तेमाल करेगी तो विपक्ष को पचा पाना मुश्किल हो जाएगा। इन चिल्लाने वाले सांसदों को जनता की अवमानना का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- राज्यसभा में PM ने पूछा- नेहरू सरनेम रखने में शर्मिंदगी क्यों है, कहा- देश नहीं एक परिवार की जागीर
पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी के राज्यसभा में भाषण के दौरान विपक्ष ने नारेबाजी और हंगामा किया। जो लोग संसद चलाने की कल दुहाई दे रहे थे, वही लोग आज सदन ठप करने पर आमादा थे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को लेकर PM ने कहा- 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं'