Lok Sabha मे विपक्ष का हंगामा, PM Modi सदन में आओ के लगाए नारे, गुस्साए Om Birla

Share this Video

Lok Sabha मे विपक्ष का हंगामा, PM Modi सदन में आओ के लगाए नारे, गुस्साए Om Birla संसद का मॉनसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होना शुरू हो गया। बीते दिन भी सदन में हंगामे की वजह से कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है।विपक्षी सांसदों की नारेबाजी और हंगामे को देखकर ओम बिरला नाराज हो गए। अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं।

Related Video