H-1B वीज़ा फीस पर Owaisi का बड़ा बयान – युवाओं के भविष्य पर खतरा?

Share this Video

अमेरिका द्वारा H-1B वीज़ा फीस बढ़ाए जाने पर AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि – 71% H-1B वीज़ा धारक भारतीय हैं, जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आता है।भारत हर साल लगभग $125 बिलियन का रेमिटेंस पाता है, जिसमें बड़ा हिस्सा H-1B वीज़ा धारकों से आता है।इस फैसले से मेहनती भारतीय युवाओं के भविष्य और रोजगार पर सीधा असर पड़ सकता है।वीडियो में देखें ओवैसी का पूरा बयान।

Related Video