नई दिल्ली. निर्भया से दरिंदगी करने वाले दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे मौत देने की तारीख तय की गई है। इससे पहले भी दो बार मौत की तारीख तय की गई, लेकिन दोषियों की याचिका की वजह से रद्द करनी पड़ी। हालांकि इस बार निर्भया की मां को उम्मीद है कि 3 मार्च को ही फांसी होगी। कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है। निर्भया की मां आशा देवी ने 7 साल से ज्यादा वक्त तक बेटी को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी। दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए किस तरह के आंदोलन हुए, लोग कैसे सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया, उसकी कुछ तस्वीरें दिखाते हैं और साथ में बताते है कि 16-17 दिसंबर 2012 से लेकर आज तक क्या-क्या हुआ।