अदृश्य हाथ, अनोखी जांच: जबरदस्त मोटीवेशन वाली है नेहा सूरी की कहानीदृष्टिहीन नेहा सूरी, भारत की पहली महिला मेडिकल टैक्टाइल एग्जामिनर में से एक, स्पर्श से स्तन कैंसर का पता लगाती हैं। महिलाओं का विश्वास जीतकर, वे अनोखे तरीके से स्तन परीक्षा करती हैं और कैंसर के खिलाफ जंग में एक प्रेरणा बन गई हैं।