
SIR को लेकर कांग्रेस ने पूछा सवाल- आखिर क्यों बनाया जा रहा इतना दबाव?
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पश्चिम बंगाल में SIR मुद्दे पर कहा, "SIR का मुद्दा कोई छोटा मुद्दा नहीं है। ये बहुत बड़ा मुद्दा है। ये वोट चोरी का सबसे सशक्त माध्यम है और इसलिए ताबड़तोड़ तरीके से किया जा रहा है। हम तो पलट के सवाल पूछना चाहते हैं कि 20 दिनों में 7 राज्यों में करीब 20 BLO की मौत हो चुकी है। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?... मेरा मनाना है कि SIR के माध्यम से बड़े स्तर पर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं और बिना फॉर्म भरे नाम जोड़े जा रहे हैं...जो कोई सवाल कर रहा है हमारे सवालों के जवाब नहीं आते.." SIR पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "SIR के माध्यम से बिहार में कितने घुसपैठिए पकड़े गए? उनमें से एक का भी नाम नहीं लिया गया... SIR विपक्ष का मुद्दा नहीं है, बल्कि हर वोटर का मुद्दा है..."