PM Modi का ऐतिहासिक संदेश: ‘राम को काल्पनिक कहना अब बंद होगा!’

Share this Video

अयोध्या ध्वजारोहण – PM Modi का ऐतिहासिक संदेश। आज का दिन भारतीय इतिहास में स्मरणीय रहेगा। अयोध्या के राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के अवसर पर PM Modi ने कहा: “Ghulami की मानसिकता इतनी गहरी थी कि प्रभु राम को काल्पनिक कहा जाने लगा। हमने नौसेना के ध्वज से गुलामी के प्रतीकों को हटाया और छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत स्थापित की। यह सिर्फ डिजाइन का परिवर्तन नहीं था, बल्कि मानसिकता बदलने का पल था। इस मानसिकता से हमें ‘रामत्व’ की पहचान नज़रअंदाज़ हो गई थी। अगले 10 वर्षों में हम इससे मुक्त हो सकते हैं और 2047 तक कोई हमें विकसित भारत बनने से रोक नहीं सकता।”

Related Video