नई दिल्ली. निर्भया को 7 साल बाद मिलता दिख रहा है। दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया। 22 जनवरी सुबह 7 बजे चारों को फांसी दी जाएगी। हालांकि, इस दौरान दोषियों के पास कानूनी विकल्प तलाशने का विकल्प रहेगा। दक्षिण दिल्ली में चलती बस में 16-17 दिसंबर, 2012 की रात में 23 साल की निर्भया से 6 लोगों ने बर्बरता पूर्वक सामूहिक बलात्कार किया था और उसे बुरी तरह जख्मी हालत में सड़क पर फेंक दिया था। निर्भया की 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर में माउन्ट एलिजाबेथ अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में चार दोषी जेल में बंद हैं। वहीं, एक दोषी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली। इस घटना के वक्त एक दोषी नाबालिग था, वह रिहा हो चुका है।