सार
आज से संसद के मानसून सत्र (Parliament Session) की शुरुआत हो गई। यूपी में कांवड़ यात्रा आदेश और नीट पेपर लीक (NEET paper leak) जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है।
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत सोमवार से हो गई। 12 अगस्त तक सदन की 19 बैठकें होने वाली हैं। 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। वह आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी।
मानसून सत्र के दौरान सरकार छह विधेयक पेश करेगी। इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम की जगह लेने वाला नया विधेयक भी शामिल है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के बजट को भी संसद की मंजूरी दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर इस समय केंद्र शासित प्रदेश है।
नीट पेपर लीक, कांवड़ यात्रा आदेश जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार विपक्ष
विपक्ष केंद्र सरकार को नीट पेपर लीक और कांवड़ यात्रा आदेश जैसे मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है। नीट पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट में है। पर्चा लीक होने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। दूसरी ओर सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पहले उत्तर प्रदेश सरकार और बाद में उत्तराखंड सरकार के आदेश को लेकर भी राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है।
यूपी सरकार ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा रूट पर खाने-पीने की चीजें बेचने वालों को अपनी दुकान, ढाबा या रेस्टोरेंट के बाहर अपना नाम लिखना होगा। विपक्ष का आरोप है कि यह मुसलमानों को टारगेट करने वाला फैसला है। दूसरी ओर सरकार की ओर से कहा गया है कि कांवड़ यात्रियों की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह पहल किया गया है।
लगातार सातवां बजट पेश कर इतिहास रचेंगी निर्मला सीतारमण
संसद के मानसून सत्र का मुख्य आकर्षण बजट 2024 है। निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी। वह लगातार सातवां बजट पेश कर इतिहास रचेंगी और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ेंगी।
यह भी पढ़ें- संसद में राइट टू इंटरनेट प्राइवेट बिल होगा पेश, जानिए खासियत
इस साल दो बजट पेश किए जाएंगे। एक अंतरिम बजट फरवरी में और दूसरा पूर्ण बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। परंपरा है कि मौजूदा सरकार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्ण बजट पेश नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें- बजट सत्र 2024: सत्र शुरू होने के पहले कांवड़ यात्रा बना मुद्दा