सार

पद्म पुरस्कार भारत के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान में शुमार है। हर साल दिए जाने वाले इस सम्मान को तीन कैटेगरी में दिया जाता है। अवार्ड पाने वालों के नामों का ऐलान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाता है।

नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित पद्म सम्मान पुरस्कारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से नामिनेशन की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि विशिष्ट काम कर रहे लोगों को आप जानते हैं तो उनको पद्म पुरस्कारों के लिए नामित करिए।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर की अपील

पीएम मोदी ने कहा है कि देश में तमाम ऐसे लोग हैं जो हमारी जड़ों से जुड़े होकर विशिष्ट काम कर रहे। समाज इनके कामों से लाभान्वित हो रहा है लेकिन उनके बारे में हम कम ही जान पाते हैं। क्या आप ऐसे लोगों को जानते हैं? तो उनको आप नामिनेट करिए #PeoplesPadma (जनता के पद्म सम्मान) के लिए। 15 सिंतबर तक नामिनेशन किया जा सकता है। 

 

क्या है पद्म पुरस्कर

पद्म पुरस्कार भारत के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान में शुमार है। हर साल दिए जाने वाले इस सम्मान को तीन कैटेगरी में दिया जाता है। अवार्ड पाने वालों के नामों का ऐलान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाता है। नामिनेशन लोगों द्वारा किया जाता है। हालांकि, स्वयं भी पात्र व्यक्ति अपने नाम का नामिनेशन कर सकता है। 

इस तरह कर सकते हैं नामिनेशन...

पद्म पुरस्कारों के लिए आप किसी का नामिनेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. नामिनेशन के लिए यहां क्लिक करें 

यह भी पढ़ें:

ट्वीटर ने विनय प्रकाश को बनाया रेजीडेंट ग्रीवांस अफसर

जापान के सहयोग से बनारस में बना रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, पीएम मोदी करेंगे 15 जुलाई को उद्घाटन

विश्व जनसंख्या दिवसः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-समाज में असमानता का मूल कारण बढ़ती जनसंख्या

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए गए, कई सालों से थे सक्रिय

यूं ही नहीं कहला रहे वॉरियर्सः नाव नही मिली तो पैदल ही नदी पार पहुंच गए वैक्सीन लगाने