सार

प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली कर रहे हैं। उन्होंने मंच से टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने टीएमसी सरकार पर घोटाले करने का आरोप लगाया। पीएम ने जनता से कहा आपके प्यार को विकास के रूप में लौटाउंगा। 

मालदा (पश्चिम बंगाल)। लोकसभा चुनाव को लेकर रैली और सभाएं की जा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी लगातार रैली और सभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को मालदा में सभा करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान समर्थकों की भीड़ और उत्साह से गदगद पीएम मोदी ने कहा कि आपके इस प्यार को बंगाल के विकास के रूप में लौटाउंगा। ये वादा रहा आपसे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर भी निशाना साधा।

कहीं पिछले बार बंगाल में तो नहीं जन्मा था
मालदा में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने समर्थकों की भीड़ और उत्साह को देखकर कहा कि आप लोगों से जैसे पिछले जन्मों का नाता लग रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि पिछले जन्म में मैं बंगाल की धरती पर ही जन्मा था। यहीं किसी मां की गोद में खेला था या अगली बार हो सकता है इसी मिट्टी में मेरा जन्म हो। कुछ तो बात है। इतना प्यार पहले कभी नहीं मिला बंगाल में मुझे।

ममता सरकार पर साधा निशाना 
सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार बंगाल के विकास की राह में आकर खड़ी है। टीएमसी ने यहां सिर्फ घोटाले किए। युवाओं के विकास के रास्ते बंद कर दिए। बंगाल में राजनीति के नाम पर सिर्फ घोटाले किए हैं। इन लोगों ने युवाओं को भी धोखा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग न वंदे भारत ट्रेन चाहते हैं बंगाल में और न ही किसानों का विकास चाहते हैं। महिलाओं के लिए भी कुछ नहीं किया। हमने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक खत्म किया तो इन्होंने उसका भी विरोध किया।

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के ताजा अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

 पीएम मोदी का जोरदार स्वागत 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली करने के लिए शामिल हुए। इस दौरान सभा में मोदी के पहुंचते ही पीएम मोदी के नारे लगने लगे। जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पीएम का स्वागत किया। समर्थकों का जोश देखकर पीएम मोदी भी उत्साहित हो गए। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर झुककर जनता का धन्यवाद दिया। 

वीडियो