
SIR पर सियासी संग्राम: मनोज तिवारी का कांग्रेस पर वार, चंद्रशेखर आज़ाद की EC को चेतावनी
दिल्ली में संसद के भीतर विपक्षी सांसदों ने 124 लिखी टी-शर्ट पहनकर विरोध जताया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इसे कांग्रेस की "भ्रम की दुकान" बताया और कहा कि यह 124 साल की महिला के नाम पर बने फर्जी वोट को लेकर है। वहीं, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने साफ कहा कि वोट चोरी नहीं होनी चाहिए और SIR पर चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देना होगा।