सार

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे गरीबों को घर दिलाने से जुड़ी आवास परियोजनाओं(housing schemes) का उद्घाटन करेंगे। वे कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

नई दिल्ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द(Ramnath Kovind) 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात की यात्रा पर रहेंगे। 29 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रपति भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवास योजना (housing schemes) से संबंधित परियोजना का उद्घाटन करेंगे। राष्‍ट्रपति भावनगर जिले के तलगजर्दा में स्थित मोरारी बाबू के आश्रम श्री चित्रकूटधाम का भी दौरा करेंगे। बता दें कि गुजरात के तलगाजडा में मोरारी बापू का श्री चित्रकूट धाम आश्रम है। मोरारी बापू ने पिछले साल अयोध्या में निर्माणाधीन रामलला मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपए दान किए थे।

यह भी पढ़ें-ये हैं Prayagraj के वो घाट जो आपको अपनी ओर करेंगे आकर्षित

लगातार यात्राएं कर रहे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इससे पहले 20 अक्टूबर को बिहार गए थे। वे बिहार के विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे। राष्ट्रपति 4 साल बाद यानी 2017 के बाद बिहार गए थे। राष्ट्रपति बिहार की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गुरुद्वारा पटना साहिब तथा महावीर मंदिर गए थे, जहां उन्होंने मानवता के कल्याण तथा कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की थी। वे विपस्सना ध्यान केंद्र भी गए जहां उन्होंने वैश्विक शांति हेतु आराधना की थी।

यह भी पढ़ें-#IncredileIndia: कश्मीर की खूबसूरत वादियां देखकर फोटोग्राफी करने से नहीं रोक पाए अमित शाह, शेयर की तस्वीरें

इससे पहले राष्ट्रपति 14 और 15 अक्टूबर को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे। उन्होंने लद्दाख के द्रास में दशहरा मनाया था। राष्ट्रपति आमतौर पर दिल्ली में ही दशहरा मनाते रहे हैं, लेकिन इस रामनाथ कोविंद ने यह परंपरा तोड़ी थी। कोविंद ऐसे पहले राष्ट्रपति माने जा रहे हैं, जो काफी सक्रियता से कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-शिखर जमीन पर..महाराजा ने जब लगाया झाड़ू, देखिए सिंधिया ने पहली बार पब्लिक प्लेस में इस तरह की सफाई..

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं
रामनाथ कोविंद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वे लगातार विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात शेयर करते हैं। हाल में जब देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा हुआ था, तब उन्होंने tweet किया था-देश ने आज एक इतिहास रचा है। सभी देशवासियों ने मिलकर 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पार कर लिया है। विश्व पटल पर भारत ने आत्मनिर्भरता का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस उपलब्धि के लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।

छठ पूजा पर उन्होंने tweet किया था-छठ-पूजा अब एक ग्लोबल फेस्टिवल बन चुका है। नवादा से न्यू-जर्सी तक और बेगूसराय से बोस्टन तक छठी मैया की पूजा बड़े पैमाने पर की जाती है। यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार की संस्कृति से जुड़े उद्यमी लोगों ने विश्व-स्तर पर अपना स्थान बनाया है।

(यह तस्वीर राष्ट्रपति के बिहार दौरे की है, जब वे अंतिम दिन गुरुद्वारा पटना साहिब और महावीर मंदिर गए थे। यहां उन्होंने मानवता के कल्याण तथा कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की थी। वे विपस्सना ध्यान केंद्र भी गए जहां उन्होंने वैश्विक शांति हेतु आराधना की थी)