PM Modi Live From Red Fort On 15 August 2025: 15 अगस्त 2025 को देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे।
PM Modi Live From Red Fort On 15 August 2025: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली का नजारा हमेशा खास होता है। इस साल 15 अगस्त 2025 को देशभर में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जाएगा। राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे। लाल किले पर होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए टिकट बुकिंग 10 से 13 अगस्त तक रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर होगी। इसके लिए आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र देकर पंजीकरण करना जरूरी है।
14 अगस्त को कितने बजे होगा राष्ट्रपति का संबोधन?
सूचना के अनुसार, राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संदेश 14 अगस्त गुरुवार शाम 7 बजे दूरदर्शन नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अगले दिन, 15 अगस्त यानी कि शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे से लाल किले पर झंडा फहराने का समारोह और प्रधानमंत्री का भाषण पूरे दूरदर्शन नेटवर्क पर सीधा प्रसारित होगा।
सांकेतिक भाषा में भी होगा प्रसारण
निजी सैटेलाइट टीवी चैनल भी इन कार्यक्रमों की लाइव फीड मुफ्त में प्रसारित कर सकेंगे। खास बात यह है कि DD भारती चैनल पर इन आयोजनों का प्रसारण Sign Language में किया जाएगा, ताकि सुनने में अक्षम लोग भी इसका हिस्सा बन सकेंगे।
