सार

26 जनवरी को दिल्ली में हुए किसानों के हिंसक प्रदर्शन ने बेशक आंदोलन को निराशा में डाल दिया है, लेकिन कांग्रेस मामले को हाथ से जाने नहीं देना चाहती। अपने दो दिवसीय दौरे पर केरल में मौजूद वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आग में घी डालने वाला बयान दिया है।

वायनाड, केरल. यहां आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति तैयार करने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने दूसरे दिन यानी गुरुवार को किसान आंदोलन पर उत्तेजित बयान दिया है। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि 2-3 व्यापारियों के हित में मोदी सरकार चला रहे हैं।

पूरा देश भड़क उठेगा
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह कहा कि तीनों कृषि कानूनों के बारे में किसानों को सच्चाई नहीं मालूम। जिस दिन यह पता चलेगी, पूरा देश भड़क उठेगा। आग लग जाएगी। राहुल ने यह भी कहा कि मोदी का शासन दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक को बर्बाद करने का सबक है।

राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ 2-3 व्यापारियों के हित में मोदी सरकार चला रहे हैं। हर उद्योग पर 3-4 लोगों का ही कब्जा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की।

किसान आंदोलन से जुड़ी ये भी खबरें पढ़ें...


झंडा लगाने के आरोपी दीप सिद्धू ने किसानों से कहा, मैंने तुम्हारी पोल खोली तो भागने का रास्ता नहीं मिलेगा
दिल्ली हिंसा: सामने आया सबसे बड़ा विलेन,पुलिस ने दिखाई वीडियाे क्लिप और कहा-हिंसा करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

किसान आंदोलन: टिकैत और योगेंद्र यादव पर FIR, 200 उपद्रवी अरेस्ट, कैंसल हो सकता है संसद मार्च 

खून देखकर भी नहीं रुके किसान बरसाते रहे लाठियां, सुनिए लाल किले में घायल हुए पुलिसकर्मी की आपबीती

दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद की 10 वीभत्स तस्वीरें, कैसे लाल किले में तोड़फोड़ कर उखाड़ डाले CCTV तक

कौन है दीप सिद्धू जिसे लेकर मचा है देश में बवाल?

राकेश टिकैत के वायरल वीडियो में मिला हिंसा का सबूत, नेता ने कहा- लाठी डंडे साथ रखियो

गिड़िगिड़ाते जवानों को पीटते किसानः जान बचाने लाल किले की दीवार से 20 फीट नीचे कूदे पुलिसकर्मी

Video: लाल किले पर क्यों और किसने फहराया केसरी झंडा? सुनिए हिंसा के मास्टर माइंड ने क्या कहा

दंगे की भयंकर तस्वीर, पहले बस पलटने की कोशिश की, सफल नहीं हुए तो ट्रैक्टर से मारी टक्कर

Video: किसानों की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा... सरेआम की पिटाई

खतरनाक स्तर पर किसान आंदोलन, पुलिस हुई पस्त, दिल्ली हुई तहस नहस, रौंगटे खड़े करने वाले Video

दिल्ली हिंसा: किसान आंदोलन में फूट, 2 संगठनों ने खुद को किया अलग, उखड़ने लगे टेंट, पुलिस ने कहा-शर्त तोड़ी