
Rahul Gandhi का दावा “फर्ज़ी”!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाताओं के जुड़ने को लेकर उठाए गए सवालों पर अब केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया आई है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं और कांग्रेस केवल चुनाव आयोग की छवि खराब करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में कांग्रेस जीती तो वही वोटर लिस्ट ठीक लगी, लेकिन हारते ही उस पर सवाल उठाने लगे। रिजिजू ने यह भी कहा कि कांग्रेस जब चाहे तब संसद, सुप्रीम कोर्ट और संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाती है।