Shashi Tharoor: सिर्फ 13 मिनट में शशि थरूर ने उधेड़ दी पाकिस्तान की बखिया

Share this Video

शशि थरूर ने साफ कह दिया है कि भारत अब पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने के लिए पहला कदम नहीं बढ़ाएगा। बार-बार धोखे और विश्वासघात के कारण भारत का धैर्य जवाब दे चुका है। थरूर ने पाकिस्तान से कहा है कि उसे अपनी जमीन से चल रहे आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना होगा और आतंकवादी कैंप बंद करने में कोई उदासीनता नहीं दिखानी चाहिए। उन्होंने 2008 के मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के पास पाकिस्तान की संलिप्तता के पुख्ता सबूत हैं, लेकिन उस पर कोई कारगर कार्रवाई नहीं हुई। भारत ने हमलों के बाद संयम दिखाया, लेकिन बार-बार की उकसावे की वजह से सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उठाने पड़े। थरूर ने यह भी कहा कि सीमा पर शांति और सुकून हमारे राष्ट्रीय हित के लिए आवश्यक है और वहां दोस्ती संभव है, जैसा अमेरिका-वियतनाम और फ्रांस-जर्मनी के बीच हुआ। अब बारी पाकिस्तान की है कि वह अपनी नीयत साबित करे और आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए।

Related Video