
भारत का बेटा लौट रहा है अंतरिक्ष से!
भारत का बेटा लौट रहा है अंतरिक्ष से! | Shubhanshu Shukla की घर वापसी | Proud Moment for Indiaभारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से 18 दिन का मिशन पूरा कर अब धरती पर लौटने को तैयार हैं। लखनऊ निवासी शुभांशु शुक्ला की स्पेसक्राफ्ट आज, 14 जुलाई को शाम 4:30 बजे ISS से अनडॉक होगी और कल, 15 जुलाई दोपहर 3 बजे, वे प्रशांत महासागर (कैलिफोर्निया के पास) सुरक्षित लैंड करेंगे। उनकी इस ऐतिहासिक वापसी का पूरा देश गर्व और उम्मीदों के साथ इंतजार कर रहा है, खासकर उनके माता-पिता और लखनऊवासी।