सार

केंद्र सरकार ने पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल, बीते सितंबर महीने में कथित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई और उससे संबद्ध ग्रुप्स के 100 से अधिक पदाधिकारियों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे।

PFI crackdown: देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश का आरोपी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पांच गिरफ्तार सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट के लिए कोर्ट ने मोहलत दे दी है। स्पेशल कोर्ट ने महाराष्ट्र एटीएस को 30 दिनों में पांच गिरफ्तार पीएफआई लीडर्स के खिलाफ चार्जशीट दायर करने का आदेश दिया है। ये पांच लोग, पीएफआई के खिलाफ देशव्यापी रेड के दौरान अरेस्ट किए गए थे। इस साल सितंबर में कई सुरक्षा एजेंसियों ने एक साथ रेड कर पीएफआई के कथित 20 लोगों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था।

तीन महीने का समय चाहती थी जांच एजेंसी

महाराष्ट्र एटीएस ने पीएफआई के अरेस्ट पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए स्पेशल कोर्ट से 90 दिनों का समय और मांगा था। इनका कहना था कि जांच अभी जारी है और चार्जशीट के लिए कुछ और समय चाहिए। लेकिन इस मामले में सुनवाई करते हुए स्पेशल कोर्ट के जस्टिस एएम पाटिल ने कहा कि जांच एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 30 दिनों की मोहलत दी जाती है।

केंद्र सरकार लगा चुकी है प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल, बीते सितंबर महीने में कथित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई और उससे संबद्ध ग्रुप्स के 100 से अधिक पदाधिकारियों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे। इन आरोपों को देखते हुए एनआईए सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में रेड किए थे। पीएफआई सदस्यों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने सहित गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ें:

डोकलाम में जब भारतीय सेना चीन से लड़ रही थी तो राहुल गांधी चीनियों के साथ पी रहे थे सूप: अनुराग ठाकुर

गवर्नर को हटाने के लिए MVA का हल्ला बोल मार्च, मराठी महापुरुषों का अपमान करने वाले को तत्काल हटाएं नहीं तो...

बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो