सार
किसानों ने बीते 26 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को एक कार्यक्रम के दौरान काला झंड़ा दिखाकर नारेबाजी की थी।
लखीमपुर खीरी। कृषि कानूनों को रद्द (Agriculture laws) करने के लिए आंदोलन (farmers protest) कर रहे किसानों ने रविवार को यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) और राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के हेलीकॉप्टर पर कब्जा जमा लिया। किसानों को मनाने के लिए अधिकारियों को पसीना आ रहा है। उधर, गुस्साए किसान किसी भी सूरत में हेलीपैड से पीछे हटना नहीं चाहते हैं। किसानों के हाथों में भारतीय किसान यूनियन के झंडे के साथ ही काले झंडे भी हैं।
बता दें कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम है। यहां उनके लिए तिकुनिया के महाराज उग्रसेन इंटर कॉलेज में हेलीपैड बना है। इस हेलीपैड पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने रविवार को कब्जा कर लिया। किसान हाथों में काला झंडा भी लिए हैं।
बीते 26 सितंबर को भी दिखाया था काला झंडा
किसानों ने बीते 26 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को एक कार्यक्रम के दौरान काला झंड़ा दिखाकर नारेबाजी की थी। तब टेनी ने किसानों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था क किसानों के अगुवा खुद तो सामना कर नहीं कर पा रहे हैं तो किसानों को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस पंद्रह लोग ही केवल आंदोलन कर रहे हैं। अगर कानून गलत होता तो पूरे देश में आंदोलन हो रहा होता।
यह भी पढ़ें:
भबानीपुर उपचुनाव परिणाम: ममता बनर्जी सीएम रहेंगी या नहीं, होगा तय
तो बालीवुड की 'झांसी की रानी' कंगना बनेंगी सांसद, बीजेपी इस लोकसभा सीट से बना सकती प्रत्याशी