
उत्तराखंड-दिल्ली में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से तबाही, जनता और प्रशासन दोनों में हड़कंप
उत्तराखंड और दिल्ली में लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। खटीमा और आसपास के क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव हुआ है, वहीं दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट जारी किया है और राहत तथा बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं।