सार

मुर्शिदाबाद में देसी बम बनाते समय हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल। शुरुआती जांच में नशे के कारोबार से जुड़ाव के संकेत।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी दी। बम एक घर में हुआ। यहां चोरी छिपे देसी बम बनाया जा रहा था। बम बनाने के क्रम में धमाका हो गया। यह घटना रविवार देर रात सागरपारा ग्राम पंचायत के खोयेरतला गांव में घटी।

पुलिस ने मृतकों की पहचान 32 साल के सकीरुल सरकार, 30 साल के मामोन मोल्लाह और 28 साल के मुस्तकिन शेख के रूप में की है। घायल पुलिस से बचने के लिए मौके से भाग गए। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका मामोन के घर में हुआ। यहां ये लोग देसी बम बना रहे थे। धमाका इतना ताकतवर था कि घर का छत पूरी तरह तबाह हो गया। मामले की जांच की जा रही है। घायलों का पता लगाया जा रहा है।

नशीले पदार्थों की तस्करी में भी शामिल थे मारे गए तीनों लोग

शुरुआती जांच में पता चला है कि मारे गए तीनों लोग नशीले पदार्थों की तस्करी में भी शामिल थे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे। लोगों ने गंभीर रूप से घायल मामोन मोल्ला और सकीरुल सरकार को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई। इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट स्थल पर जांच की है।

बम धमाके से इलाके में तनाव है। मामोन मोल्ला के एक पड़ोसी ने बताया कि रात में विस्फोट की बहुत तेज आवाज आई थी। आवाज सुनकर हमलोग डर गए थे। यहां आए तो देखा कि घर उड़ गया है। गांव के और लोग जुटे थे। घायल चीख रहे थे। उनकी स्थिति बहुत गंभीर थी। ये लोग रात में इस तरह के काम करते हैं हमें पता नहीं था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों की संदिग्ध मौत, AK-47 से चली गोली