Lok Sabha Election 2024 : अगर नहीं मिला बहुमत तो क्या है BJP का प्लान B , अमित शाह ने दिया जवाब - Watch Video

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया चुनाव में बहुमत न मिलने पर प्लान बी के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रहे हैं।

/ Updated: May 17 2024, 02:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लोकसभा चुनाव को लेकर चार चरणों का मतदान हो गया है। बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं विपक्षी गठबंधन की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि भाजपा की विदाई 4 जून को तय है। वहीं इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि अगर बीजेपी गठबंधन बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाता है तो भाजपा के पास प्लान बी क्या है? वहीं इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि प्लान बी तभी बनाया जाता है जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60 प्रतिशत से कम हो। मुझे पूरा भरोसा है कि पीम मोदी भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं। अमित शाह से सवाल किया गया कि अगर बीजेपी 4 जून को दो सौ बहत्तर के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी तो क्या होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी संभावनाएं ही कम हैं। 60 करोड़ लाभार्थियों की मजबूत सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है। इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 के सवाल पर भी जवाब दिए।