सार

कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ने एक दिव्यांग महिला से कहा कि वह व्हीलचेयर से खड़ी हो जाए और दो कदम चले। पीड़िता ने घटना की जानकारी एक्स पर दी है।

 

नई दिल्ली। एक दिव्यांग महिला ने आरोप लगाया है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षाकर्मी ने उसे "खड़े होने" के लिए कहा। महिला व्हीलचेयर पर थी, इसके बाद भी उससे खड़ा होने के लिए कहा गया। महिला ने अपनी असमर्थता बताई, लेकिन वह सुरक्षाकर्मी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। पीड़ित दिव्यांग महिला का नाम आरुषि सिंह है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी आपबीती सुनाई है।

आरुषि ने कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा, "कल शाम कोलकाता एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी क्लीयरेंस के दौरान ऑफिसर ने मुझे (एक व्हीलचेयर यूजर) खड़ा होने के लिए कहा। उसने ऐसा एक बार नहीं, तीन बार कहा। पहली बार उसने मुझसे खड़ा होने और कियोस्क की ओर दो कदम चलने के लिए कहा।"

 

 

अगले पोस्ट में उन्होंने कहा, "मैंने उससे कहा कि मुझे विकलांगता है, ऐसा नहीं कर सकती। इसके बाद भी उसने मुझसे फिर से खड़ा होने के लिए कहा। मैंने कहा, नहीं हो सकती। उसने कहा सिर्फ दो मिनट खड़ी हो जाओ। मैंने बताया कि मुझे जन्म से विकलांगता है।"

सहानुभूति की कमी से हिल गई थी

आरुषि ने बताया कि सहानुभूति की इस भयानक कमी से मैं हिल गई थी। मुझे बहुत गुस्सा आया। पहले भी मेरे साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं। यह दर्शाता है कि कोलकाता एयरपोर्ट ने उनसे "कुछ नहीं सीखा"। आरुषि ने पूछा, "क्या एयरपोर्ट की सुरक्षा पर CISF मैनुअल विकलांग लोगों का अपमान करने के लिए कहता है।"

उन्होंने पोस्ट किया, "व्हीलचेयर की सहायता लेने वाले यात्रियों की मदद की जाती है। इसके बाद भी सुरक्षा मंजूरी पूरी होने पर संबंधित अधिकारी को कियोस्क से बाहर निकलने में मेरी मदद करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। व्हीलचेयर सहायता देने में 20 मिनट की देरी हुई।"

 

 

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को कर्नाटक हाईकोर्ट का समन, सनातन धर्म पर की थी विवादित टिप्पणी

आरुषि ने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों को विकलांग यात्रियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर दोबारा गौर करने की जरूरत है। इस घटना को लेकर CISF और कोलकाता एयरपोर्ट ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- देश के सात हाईकोर्ट्स में मुख्य न्यायाधीशों की हुई नियुक्ति, कहां-किसको मिली जिम्मेदारी, देखिए पूरी लिस्ट