Parth Pawar के छोटे भाई की हो चुकी शादी, लेकिन वो अब तक हैं कुंवारे, जानिए वजह
Parth Pawar News : अजित पवार की बारामती में प्लेन क्रैश में मौत के बाद महाराष्ट्र की सियासत में उथल-फुथल मची हुई है आज शाम 5 उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकती हैं। वहीं उनके बेटे पार्थ पवार को राज्यसभा भेजने की चर्चा है।

सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी सीएम और पार्थ जाएंगे राज्यसभा?
अजित पवार के निधन और सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनने को लेकर पूरा पवार परिवार इस समय चर्चा में बना हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि सुनेत्रा के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी बड़े बेटे पार्थ पवार को राज्यसभा भेजने की प्लानिंग कर रही है। जो पुणे-बारामती क्षेत्र में युवा और संगठनात्मक राजनीति में सक्रिय रहते हैं।
35 साल पार्थ पवार अभी तक हैं कुंवारे?
35 साल के हो चुके पार्थ पवार अभी तक कुंवारे हैं। जबकि उनके छोटे भाई जय पिछली साल शादी कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स भी करते हैं कि छोटा दूल्हा बन चुका बड़ा भाई कब शादी करेगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पार्थ राजनीति में सक्रिय रहते हैं, इसलिए अभी शादी की झंझट में नहीं पढ़ना चाहते हैं।
साल 2019 में लड़ा था लोकसभा का चुनाव
बता दें कि पार्थ ने साल 2019 में सार्वजनिक रूप से राजनीति में एंट्री की थी। उन्होंने मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन पहली ही बार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद से उन्होंने अभी तक कोई चुनाव जरूर नहीं लड़ा, ना ही वह वर्तमान में वह किसी भी राजनीतिक और निर्वाचित पद हैं। लेकिन वह अपने क्षेत्र में राजनीति में सक्रिय रहते हैं।
पार्थ जमीन विवाद में आए थे चर्चा में
बता दें कि कुछ दिन पहले पार्थ उस समय चर्चा में आए थे जब उनकी कंपनी पर पुणे जमीन विवाद को लेकर कई आरोप लगे थे। उन पर आरोप था कि अरबों रुपए की सरकारी जमीन को पार्थ पवार से जुड़ी कंपनी को सिर्फ 300 करोड़ में बेचा गया था।
पार्थ पापा अजित पवार का सपना करेंगे पूरा
सियासी जानकारों का मानना है कि अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी को नेतृत्व की आवश्यकता थी जो सुनेत्रा पवार का डिप्टी सीएम बनाने के बाद पूरा हो जाएगा। वहीं पिता की राजनीतिक विरासत और राज्य की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में पार्थ पवार को राज्यसभा भेजने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। वहीं करीबी लोगों का कहना है कि अजित पवार का सपना था कि वह अपने बड़े बेटे को संसद में देखना चाहते थे। इसी उद्देशय से पार्थ को लोकसभा का चुनाव भी लड़ाया था। इसलिए पार्थ को दिल्ली भेजकर उनका सपना पूरा करने की तैयारी में है एनसीपी पार्टी।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

