CM योगी से बच्चे ने की ऐसी डिमांड, पहले तो हंस पड़े मुख्यमंत्री...फिर तुरंत किया उसे पूरा
CM Yogi Adityanath in Gorakhpur : CM योगी आदित्यनाथ आज 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर विशेष पूजा करने के लिए गोरखपुर मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान एक बच्चा सीएम से मिला और उनसे अनोखी डिमांड कर डाली। जिसे सुनकर वहां पर मौजूद हर कोई हंसने लगा।

जब सीएम योगी बच्चे से पूछा आपको क्या चाहिए
अगर अचानक किसी को सीएम योगी कहें आपको क्या चाहिए तो अक्सर लोग या तो अपनी नौकरी या बिजनेस सेट कराने की डिमांड करेंगे। लेकिन जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक बच्चा मिला तो सीएम ने उससे पूछा क्या चाहिए...तो बच्चे ने पास आकर धीरे से कान में कहा-सर चिप्स चाहिए...मासूम की बत सुनकर वहा जो भी लोग मौजूद थे वह खिलखिला कर हंसने लगे।
सुबह 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में की सीएम योगी ने पूजा
दरअसल, सीएम योगी आज 15 जनवरी गुरूवार को मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने तड़के 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ गुरु गोरखनाथ की पूजन की और खिचड़ी-लड्डू का भोग लगाया। (फाइल फोटो)
गोरखपुर मंदिर में पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं से मिले। तभी वहां एक बच्चा भी बैठा था, जिसे सीएम ने अपने पास बुलाया और उसके सिर पर हाथ दुलार किया। इसके बाद उससे पूछा कि आपको क्या चाहिए तो बच्चे ने कान में कहा-सर मुझे एक चिप्स चाहिए...बच्चे की बात सुनकर खुद सीएम अपने आपको रोक नहीं पाए और हंसने लगे।
सीएम योगी ने तत्काल पूरी की बच्चे की डिमांड
बच्चे की बात सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत अपने सुरक्षा कर्मियों को बुलाया और तत्काल बच्चे के लिए चिप्स मंगवाकर उसे दिया। चिप्स लेकर बच्चे ने सीएम को धन्यवाद भी दिया। (फाइल फोटो)
सीएम योगी ने बताया मकर संक्रांति का मतलब
मुख्यमंत्री ने कहा- जगतपिता सूर्य की उपासना का यह पर्व, हर प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए प्रशस्ति तिथि माना जाता है। आज के बाद सनातन धर्म की परंपरा में सभी मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि सूर्य का जो अयन वृत्त है, ज्योतिषीय परंपरा के अनुसार वह 12 विभिन्न भागों में विभाजित है। एक राशि से दूसरी राशि में सूर्यदेव के संक्रमण को संक्रांति कहा जाता है और जब धनु राशि से मकर राशि में भगवान सूर्य का संक्रमण होता है तो यह मकर संक्रांति कहलाता है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

