CM Yogi Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बरगदवा और राप्तीनगर रैन बसेरों का निरीक्षण किया। जरूरतमंदों में कंबल और भोजन वितरित कर खुले में सोने वालों को रैन बसेरों में ठहराने के निर्देश दिए।
गोरखपुर, 7 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर महानगर के बरगदवा और राप्तीनगर में बनाए गए दो अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सुविधाओं की जांच की और रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भोजन, बिस्तर, गर्म कपड़े और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। लोगों ने व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और भीषण ठंड में सुरक्षित आश्रय देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
जरूरतमंदों में कंबल और भोजन का वितरण
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों के भीतर और बाहर मौजूद जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कंबल और भोजन वितरित किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार ठंड के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
खुले में सोने वालों को रैन बसेरों में लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन, नगर निगम और नगर निकायों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में, फुटपाथ या रेलवे पटरियों पर न सोए। जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है, उन्हें सम्मानजनक तरीके से रैन बसेरों में ठहराया जाए। उन्होंने बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है, ताकि जरूरी इंतजाम किए जा सकें।
शीतलहर से बचाव के लिए प्रदेशभर में युद्धस्तर पर इंतजाम
मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि इस समय प्रदेश में भीषण शीतलहर का असर है। इससे लोगों को बचाने के लिए सरकार ने सभी जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हर जिले में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई गई है, जरूरतमंदों में कंबल और ऊनी वस्त्र बांटे जा रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त अलाव जलवाए जा रहे हैं।
गोरखपुर महानगर में 19 रैन बसेरे, 1000 लोगों के लिए व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि गोरखपुर महानगर में कुल 19 रैन बसेरे संचालित हो रहे हैं। इनमें लगभग एक हजार ऐसे लोगों के लिए अस्थायी व्यवस्था की गई है, जो फुटपाथ या पटरियों पर सोने को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि सभी रैन बसेरे सुरक्षित हैं और व्यवस्थित ढंग से संचालित किए जा रहे हैं। गोरखपुर की तर्ज पर प्रदेश के सभी महानगरों और जनपदों में भी व्यापक स्तर पर रैन बसेरे चलाए जा रहे हैं।
स्वयंसेवी संगठनों और धर्मार्थ संस्थाओं से सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयंसेवी संगठनों और धर्मार्थ संस्थाओं से भी आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि शीतलहर के समय जरूरतमंदों में कंबल और ऊनी कपड़ों का वितरण पुण्य और धर्म का कार्य है।
एक माह में तीसरी बार रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी
जनसेवा और जरूरतमंदों की सुविधा मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में सीएम योगी एक माह के भीतर तीसरी बार गोरखपुर में फील्ड में उतरे। बुधवार से पहले उन्होंने 28 दिसंबर को टीपीनगर और धर्मशाला बाजार तथा 10 दिसंबर को रेलवे स्टेशन के सामने और झूलेलाल मंदिर के पीछे स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण कर कंबल वितरण किया था। निरीक्षण और वितरण कार्यक्रम के दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता और स्थानीय पार्षद मौजूद रहे।


