मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर माघ मेले में शामिल हुए। उन्होंने संगम नोज पर पवित्र स्नान किया, मां गंगा की आरती उतारी और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया।

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने शहर में आयोजित विभिन्न आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया और धार्मिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की।

संगम नोज पर किया पवित्र स्नान, मां गंगा की उतारी आरती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माघ मेले के दौरान वीआईपी घाट से नाव के माध्यम से संगम नोज पहुंचे। नाव यात्रा के दौरान उन्होंने यमुना नदी में मौजूद पक्षियों को दाना भी खिलाया। संगम नोज पहुंचकर मुख्यमंत्री ने माघ मास के अवसर पर पवित्र स्नान किया।

स्नान के बाद उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां गंगा की आरती उतारी और संगम क्षेत्र की शांति व माघ मेले की सफलता के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री नाव में बैठकर निरीक्षण करते हुए वापस लौटे और मार्ग में आमजन का अभिवादन स्वीकार किया।

हनुमान कॉरिडोर का निरीक्षण, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में विकसित किए जा रहे हनुमान कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने संकट मोचक हनुमान जी के चरणों में शीश झुकाया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा की, आरती उतारी और कुछ समय ध्यान में भी बिताया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और जनता की सुख-समृद्धि की कामना की।

संतों और जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति

इन धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान संतोषाचार्य जी महाराज उर्फ ‘सतुआ बाबा’, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवर्धन वाजपेयी तथा पूर्व सांसद विनोद सोनकर सहित कई संत, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।