केरल का क्रूर आशिक : जिसकी आशिकी में दोस्ती-मर्डर और लाश के साथ दरिंदगी
Kerala Kozhikode Shocking Murder Case : केरल के कोझिकोड जिले की पुलिस ने तीन पहले मिली एक लड़की मौत का चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें दोस्त-अफेयर, मर्डर और सुसाइड के साथ हैवानियत भी है। यह क्रूरता किसी और ने नहीं, बल्कि उसके आशिक ने की है।

एक लड़की की मौत को अब तक आत्महत्या माना जा रहा था, उसक लेकर तीन दिन बाद पुलिस ने जो खुलासा किया वह आपको हिलाकर रख देगा। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर लोग इतने बहशी कैसे हो सकते हैं। ऐसा तो शायद कोई हैवान और पिशाच भी नहीं करेगा जो इस शख्स ने किया है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी दरिंदा अरेस्ट हो चुका है, जो अब सारी जिंदगी सलाखों के पीछे जिंदगी बिताएगा।
औद्योगिक यूनिट में मिली थी लड़की की लाश
दरअसल, 24 जनवरी को कोझिकोड जिले के एलाथुर थाना क्षेत्र के एक गांव की औद्योगिक यूनिट में 26 साल की लड़की गंभीर हालत में मिली थी। जिले बाद में अस्पातल में एडमिट किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरूआती जांच में युवती की मौत को आत्महत्या माना गया था, आरोपी वैसाख ने कहा था कि जब वह मौके आया तो युवती फांसी के फंदे से लटकी थी, किसी तरह उसने नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन कहानी कुछ और ही निकली...
फंदे से लटकाकर हटा दी कुर्सी
बता दें कि जिस यूनिट में लड़की मिली थी वह यूनिट आरोपी की है। जिसने लड़की के गले में रस्सी बांधी और पंखे से बांध दिया। इसके बाद पैरों के नीचे की कुर्सी हटा दी। आरोपी यह सब करने के बाद फरार हो गया। कुछ देर बाद जब वापस आया तो उसने लड़की की लाश के साथ कई बार रेप किया। जो यूनिट में लगे सीसीटीवी में सब रिकॉर्ड हो गया।
लड़की से छुटकारा पाना चाहता था
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों के बीच अफेयर और शारीरिक संबंध थे। आरोपी ने बताया कि लड़की उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। लेकिन आरोपी लड़की से छुटकारा पाना चाहता था। इसी कारण उसने बड़ी चलाकी से साथ आत्महत्या करने के प्लान बनाया।
साथ मरने का बोलकर बुलाया और कर दी हत्या
आरोपी ने पीड़िता को यह कहकर अपनी यूनिट पर बुलाया था कि दोनों के साथ सुसाइड करेंगे। लड़की उससे सच्चा प्यार करती थी, लेकिन आरोपी सिर्फ उसे यूज कर रहा था। लड़की को बुलाकार कहा- हम दोनों साथ नहीं जी सकते तो साथ मर ही जाते हैं। पहले युवती के गले में फंदा लगा दिया और बोला अब मैं भी लगाता हूं। लेकिन अपना फंदा बनाने से पहले उसने हत्या कर आत्महत्या का रूप दे दिया।
आरोपी ने पीड़िता से कहा कि हम दोनों साथ नहीं जी सकते तो साथ मर ही जाते हैं। पहले युवती के गले में फंदा लगा दिया और बोला अब मैं भी लगाता हूं। लेकिन अपना फंदा बनाने से पहले उसने हत्या कर आत्महत्या का रूप दे दिया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

