ईरान की 5 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, एक तो बॉलीवुड मूवी में भी आ चुकी नजर
ईरान इन दिनों महंगाई, मुद्रा में गिरावट और आर्थिक संकट की वजह से सुलग रहा है। हालांकि, आज भी वहां की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। जानते हैं ईरान की 5 सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस के बारे में।

1- गोलशिफ्तेह फरहानी (Golshifteh Farahani)
गोलशिफ्तेह ने 6 साल की उम्र में थिएटर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 14 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म द पियर ट्री (1998) में काम किया, जिसके लिए उन्हें फजर फिल्म फेस्टिवल के इंटरनेशनल सेक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इसके बाद वो ईरानी सिनेमा की स्टार बन गईं। तब से उन्होंने 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कई इंटरनेशनल फेस्टिवल में दिखाई गईं और उन्हें अवॉर्ड भी मिले।
2- नाजनीन बोनियादी (Nazanin Boniadi)
नाजनीन बोनियादी का जन्म 22 मई 1980 को तेहरान में हुआ। हालांकि, उनकी परवरिश लंदन में हुई। उनकी पढ़ाई अमेरिका से हुई, जहां उन्हें सोप ओपेरा जनरल हॉस्पिटल (2007–2009) में लैला मीर के रूप में अपना पहला बड़ा एक्टिंग रोल मिला। बोनियादी ने सिटकॉम हाउ आई मेट योर मदर (2011) में नोरा, स्पाई थ्रिलर सीरीज होमलैंड (2013–2014) में फारा शेराजी, हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म बेन-हर (2016) में एस्थर, एक्शन थ्रिलर फिल्म होटल मुंबई (2018) में ज़हरा काशानी का किरदार निभाया है।
3- दीबा जाहेदी (Diba Zahedi)
दीबा जाहेदी का जन्म 1989 में तेहरान में हुआ था। उन्होंने 2013 में महशीद अफशरजादेह द्वारा डायरेक्टेड फिल्म "ए 5-स्टार" में काम किया। जाहेदी ने इब्राहिम हातेमी किया की "बॉडीगार्ड", किउमर्स पूरअहमद की "ब्लेड एंड टर्मेह" और फरीदौन जिरानी द्वारा डायरेक्टेड "ब्लू व्हेल" सीरीज में भी काम किया है।
4- एलनाज हबीबी (Elnaz Habibi)
एलनाज हबीबी का जन्म 12 अगस्त 1988 को तेहरान में हुआ था। हबीबी के यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उनकी मां की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल काम दोनों से 4 साल का ब्रेक लेना पड़ा। उन्होंने फिल्म एडिटिंग में ग्रेजुएशन किया है। एलनाज को स्पेयर (2016), द लॉस्ट प्रेस्टीज (2023) और रोमांटिसिज्म ऑफ इमाद एंड तूबा (2021) से खूब तारीफ मिली।
5- नाजनीन बायती (Nazanin Bayati)
नाजनीन बायती का नाम ईरान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में लिया जाता है। उनका जन्म 5 जनवरी 1990 को तेहरान में हुआ। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ट्रैप्ड (2013), गोलशिफ्तेह (2018) और तासियन (2025) मशहूर हैं। परवेज शाहबाजी की फिल्म ट्रैप्ड में परफॉर्मेंस के लिए उन्हें क्रिस्टल सिमॉर्ग और हाफेज अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला।

