क्या BJP ज्वॉइन करने वाले हैं तेजप्रताप, बहुत कुछ कहती हैं बिहार की ये तस्वीरें
Tej Pratap Yadav Dahi Chura Bhoj : तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गईं। क्योंकि इस पार्टी में भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी पहुंचे थे। ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

तेजप्रताप के भोज में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम
जब भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की दही-चूड़ा भोज में पहुंचे तो तरह-तरह की बातें होने लगीं। सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी कि तेजप्रताप जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
बिहार की ये तस्वीरें बहुत कुछ करती हैं बयां…
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद तेज प्रताप यादव बीजेपी नेता के साथ दिख रहे हैं। इससे पहले भी वह कई मुद्दों पर बिहार सरकार का सपोर्ट भी कर चुके हैं। कई नेताओं के साथ वह इस वक्त नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिहार के डिप्टी सीएम जब उनके घर पहुंचे तो लोग कहने लगे कि अब तेजप्रताप भाजपा में जा सकते हैं। हालांकि दोनों ही नेताओं की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है।
तेज प्रताप के बीजेपी में जानें पर क्या बोले लालू यादव?
दरअसल, तेज प्रताप यादव ने मकर सक्रांति के मौके पर अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज रखा है। जिसमें लालू प्रसाद यादव पहुंचे, जब मीडिया ने लालू यादव से तेज प्रताप के बीजेपी में जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा-, बेटे को हमेशा आशीर्वाद रहेगा। वह तेजप्रताप से नाराज नहीं हैं, वो परिवार के साथ ही रहें।
8 महीने बाद तेजप्रताप की लालू फैमिली में वापसी
बता दें कि 8 महीने पहले तेजप्रताप की गर्लफ्रेंड के साथ फोटो आने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से निकाल दिया था। लेकिन अब जिस तरह से वह पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं, इससे साफ हो गया है कि तेजप्रताप की लालू फैमिली में वापसी हो गई।
कई राजनीतिक दलों के नेता तेजप्रताप के घर पहुंचे
तेज प्रताप के दही चूड़ा पार्टी में वैसे तो कई राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे थे। बीजेपी के डिप्टी सीएम से लेकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी नजर आए। वहीं साधु यादव भी इस पार्टी में पहुंचे।
भोज में तेजस्वी-राबड़ी शामिल नहीं हुए
तेजप्रताप के दही चूड़ा भोज में उनके मामा प्रभुनाथ यादव, चेतन आनंद भी पहुंचे थे। लेकिन उनके इस भोज में तेजस्वी-राबड़ी शामिल नहीं हुए हैं। वहीं तेजप्रताप यादव लालू यादव के साथ बैठकर दही चूड़ा खाया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

