वेनेजुएला ने हवा में उड़ रहे ट्रंप को दिखाया आईना, अमेरिका को जमके सुनाई खरी-खोटी
वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने वेनेजुएला पर नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप लगाया। उनका ये बयान ट्रंप के उस दावे के बाद आया, जिसमें उन्होंने वेनेजुएला से सहयोग की बात कही थी।

डेल्सी रोड्रिग्ज ने सरकारी टेलीविजन VTV पर एक लाइव प्रसारण के दौरान कहा, नशीले पदार्थों की तस्करी, लोकतंत्र और मानवाधिकारों से जुड़े सभी अमेरिकी आरोप "झूठे" हैं और इस बाहरी दबाव के पीछे उनका असली मकसद "ऊर्जा का लालच" और तेल है।
डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा, हम एक एनर्जी पावरहाउस है और इसने हमारे लिए बहुत समस्याएं खड़ी की हैं। उत्तर का ऊर्जा का लालच हमारे देश के संसाधनों को हड़पना चाहता है। ड्रग तस्करी, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के बारे में की गई सारी बातें सिर्फ बहाने थे, क्योंकि सबसे बड़ा खतरा, जो हमेशा रहा वो यह है कि वेनेजुएला का तेल ग्लोबल नॉर्थ को सौंप दिया जाए।
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच ऊर्जा संबंधों पर बात करते हुए रोड्रिग्ज ने कहा, देश ऐसे ऊर्जा संबंधों के लिए खुला है, जहां सभी पक्षों को फायदा हो। जहां आर्थिक सहयोग को कमर्शियल समझौते में साफ तौर पर बताया गया हो।
बता दें कि वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति रोड्रिग्ज का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को वेनेजुएला की सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है और वह देश और उसके विशाल तेल भंडार को सालों तक कंट्रोल करेगा। काराकास वॉशिंगटन को वह सब कुछ दे रहा है, जो हमें जरूरी लगता है। अमेरिका वेनेजुएला में अनिश्चित काल तक एक राजनीतिक सुपरपावर बना रहेगा। ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि वेनेजुएला एक नए तेल समझौते से होने वाली कमाई का इस्तेमाल सिर्फ अमेरिका में बने सामान खरीदने के लिए करेगा।
इससे पहले, वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति रोड्रिग्ज ने कहा था, निकोलस मादुरो को हटाने के लिए अमेरिकी हमले ने दोनों देशों के संबंधों पर "दाग" लगाया है, लेकिन अमेरिका के साथ व्यापार करना असामान्य या अनियमित नहीं है। वेनेजुएला ऐसे एनर्जी संबंधों के लिए तैयार है जहां सभी पक्षों को फायदा हो।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

