क्या है लैंड फॉर जॉब केस? जिसके 26 लाख और 4 करोड़ के आंकड़े में फंसा लालू परिवार
Land For Job Scam : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव समेत उनके परिवार के 6 लोगों को आज बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में उनपर सभी आरोप तय कर दिए हैं।

दिल्ली कोर्ट इस पूरे मामले में कहा-ऐसे पुख्ता सबूत मिले हैं कि लालू यादव और उनके परिवार के सदस्य उस समय सरकारी पद का गलत फायदा उठाकर आपराधिक काम कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए व्यापक साजिश रची थी। मामले में सरकारी संवैधानिक अधिकारों और विवेक का दुरुपयोग हुआ है। कुल मिलाकर कहें तो 'लालू फैमिली ने क्रिमिनल सिंडिकेड की तरह काम किया'
लैंड फॉर जॉब केस उजागर करने में किसका बड़ा रोल?
बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस को उजागर करने में सबसे बड़ा रोल सीबीआई का है। सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले जमीन ली थी। नौकरी देकर ली गई यह जमीन लालू यादव ने अपने परिवार के 6 सदस्यों समेत करीबी लोगों के नाम की थी। इस केस में कुल 40 लोगों को आरोपी माना है।
एक गलती ने पूरी लाइफ कर दी बर्बाद
लालू यादव कभी बिहार के मुख्यमंत्री रहे और रेलवे जैसा बड़ा मंत्रालय संभाला। इतने बड़े पदों पर रहने के बाद भी उनको पैसों का ऐसा लालच कर बैठे की आज जीवन का अंतिम पड़ाव मुश्किल हो गया है। जिस वक्त वह रेलवे में जमीन के बदले नौकरी बांट रहे थे, तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि इसी मामले में हमे जेल जाना पड़ेगा।
4.39 करोड़ की जमीन को 26 लाख में लिया
बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस का यह मामला मुख्य रूप से 2004–2009 के बीच का है। इस दौरान जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री हुआ करते थे। आरोप हैं कि उन्होंने जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी उन्होंने लालू परिवार को जमीन बहुत कम दाम पर या गिफ्ट के तौर पर दी। यानि 1 लाख स्क्वायर फीट जमीन 26 लाख में ली गई, जबकि इसकी कीमत 4.39 करोड़ रुपए बताई जाती है।
'लालू फैमिली ने क्रिमिनल सिंडिकेड की तरह काम किया'
दिल्ली कोर्ट इस पूरे मामले में कहा-ऐसे पुख्ता सबूत मिले हैं कि लालू यादव और उनके परिवार के सदस्य उस समय सरकारी पद का गलत फायदा उठाकर आपराधिक काम कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए व्यापक साजिश रची थी। मामले में सरकारी संवैधानिक अधिकारों और विवेक का दुरुपयोग हुआ है। कुल मिलाकर कहें तो 'लालू फैमिली ने क्रिमिनल सिंडिकेड की तरह काम किया'