WEF 2026 दावोस में मध्यप्रदेश अधिकारियों ने गूगल एशिया पैसिफिक प्रेसिडेंट संजय गुप्ता से आईटी, आईटीईएस और डेटा सेंटर निवेश पर चर्चा की। कृषि और शिक्षा में जेमिनी एआई के उपयोग तथा हरित ऊर्जा नीति पर भी संवाद हुआ।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दौरान मंगलवार को दावोस में मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने गूगल एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रेसिडेंट श्री संजय गुप्ता के साथ बैठक की। बैठक में राज्य में आईटी, आईटीईएस सेक्टर और प्रस्तावित डेटा सेंटर परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान श्री गुप्ता ने मध्यप्रदेश में इन क्षेत्रों में निवेश को लेकर रुचि व्यक्त की।

आईटी और डेटा सेंटर निवेश की संभावनाएं

बैठक में अधिकारियों ने मध्यप्रदेश में उपलब्ध आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नीतिगत समर्थन और निवेश अनुकूल माहौल की जानकारी साझा की। राज्य में प्रस्तावित डेटा सेंटर परियोजनाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें दीर्घकालिक निवेश और तकनीकी विस्तार की संभावनाएं सामने आईं।

कृषि और शिक्षा में जेमिनी एआई के उपयोग पर संवाद

गूगल की ओर से जेमिनी एआई (Gemini AI) के माध्यम से कृषि और शिक्षा क्षेत्रों में नवाचार और डिजिटल समाधान लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार साझा किए गए। इन तकनीकों के जरिए किसानों और विद्यार्थियों तक आधुनिक तकनीक पहुंचाने पर चर्चा हुई।

हरित ऊर्जा आधारित नीति से मिलेगी स्थायी बिजली आपूर्ति

बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। राज्य शासन ने जानकारी दी कि आईटी और डेटा सेंटर परियोजनाओं के लिए पर्याप्त और सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हरित ऊर्जा आधारित नीति तैयार की जा रही है।

वैश्विक कंपनियों की जरूरतें पूरी करने को तैयार मध्यप्रदेश

अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के पास अनुकूल नीतिगत ढांचा, तकनीकी सहयोग और लचीला प्रशासनिक दृष्टिकोण है, जो गूगल जैसी वैश्विक कंपनियों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।

तकनीकी केंद्र के रूप में मध्यप्रदेश के विकास पर सहमति

गूगल एशिया पैसिफिक प्रेसिडेंट श्री संजय गुप्ता ने आईटी अवसंरचना, डिजिटल नवाचार और कौशल विकास के माध्यम से मध्यप्रदेश को एक उभरते तकनीकी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सहयोग देने पर सहमति व्यक्त की।