Strategic Investment Opportunities in MP: मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने दावोस 2026 में क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के साथ लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और सप्लाई चेन निवेश पर चर्चा की।
World Economic Forum 2026: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 के दूसरे दिन दावोस में मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में राज्य के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ और हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स श्री तुषार सिंहवी के साथ विशेष बैठक की। इस बैठक में मध्यप्रदेश में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स, इनलैंड कंटेनर डिपो, वेयरहाउसिंग और एकीकृत सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई। क्रेसेंट एंटरप्राइजेज ने भारत में अपने विस्तार की मजबूत मंशा जताई और लॉजिस्टिक्स आधारित निवेश के लिए मध्यप्रदेश को स्ट्रैटिजिक डेस्टिनेशन के तौर पर परखने में दिलचस्पी दिखाई है।
मध्यप्रदेश निवेश के लिए रणनीतिक केंद्र
मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि राज्य की लॉजिस्टिक्स और निर्यात नीति निवेशकों के लिए कई फायदे देती है। जिसमें निवेश में मदद और समर्थन, इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा, स्टांप शुल्क की वापसी, जमीन मिलने में मदद और ग्रीन लॉजिस्टिक्स के लिए खास प्रोत्साहन शामिल है।
एमपी में व्यापार करना आसान
प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश देश के बीचों-बीच है और यहां से व्यापार करना आसान है। एयरपोर्ट्स से कार्गो भेजना सस्ता और आसान है। राज्य में फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल, दवाइयां, कपड़े और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण बनाने का अच्छा उद्योग आधार है। इसके साथ ही जमीन, बिजली, पानी और कामगार भी आसानी से उपलब्ध हैं। जो इसे निवेश के लिए सबसे बेहतर केंद्र बनाता है।
आगे भी जारी रहेगी निवेश पर बात
दोनों पक्षों ने विशेष प्रोजेक्ट्स की पहचान करने और लॉजिस्टिक्स निवेश पर और चर्चा करने का फैसला किया, जो आगे भी जारी रहेगा। इसका मतलब है कि मध्यप्रदेश आधुनिक और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स बनाकर उद्योग और निर्यात को बढ़ावा देना चाहता है।


